हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व एवं प्रभावी पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस ने लक्सर क्षेत्र में हुए सनसनीखेज गोलीकांड का महज 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित विशेष पुलिस टीमों ने दोनों आरोपियों को थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर के जंगलों से, बिजनौर हाईवे के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं। मुख्य आरोपी सन्नी यादव उर्फ शेरा और विनय त्यागी के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पैसे मांगने पर विनय त्यागी द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां दिए जाने से सन्नी यादव बदले की भावना में आ गया और उसने विनय त्यागी की लगातार रेकी शुरू कर दी।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि सन्नी को जानकारी मिली थी कि विनय त्यागी रुड़की जेल में बंद है और दिनांक 24-12-2025 को लक्सर न्यायालय में पेशी पर लाया जाएगा। इसी सूचना के आधार पर सन्नी यादव ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर बदले की नीयत से गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। अभियुक्तों से पूछताछ में कई अहम तथ्य सामने आए हैं, जिनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
🔴 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 🔴
सन्नी यादव उर्फ शेरा पुत्र कमल सिंह
निवासी – गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर
उम्र – 28 वर्ष (मुख्य अभियुक्त)
आपराधिक इतिहास:
Cr. No. 27/12, धारा 302, 201, 120बी, 34, 364ए, 386 IPC
Cr. No. 630/23, धारा 395, 412, 34 IPC
अजय पुत्र कुंवर सैन
निवासी – खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर
उम्र – 24 वर्ष
आपराधिक इतिहास:
Cr. No. 630/23, धारा 395, 412, 34 IPC
🔴 बरामदगी 🔴
एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस
एक तमंचा 32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस
