कोरोना कॉल में बढ़ती ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने हेतु BHEL हरिद्वार ने की सराहनीय पहल

कोरोना कॉल में बढ़ती ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने हेतु BHEL हरिद्वार ने की सराहनीय पहल

abpindianews, हरिद्वार–  कोरोना महामारी के कारण देशभर में ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति करने के लिए भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड आगे आया है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड हरिद्वार अपने एक प्लांट से उत्पादित ऑक्सीजन को मेडिकल संस्थानों को देगा, जिसका वितरण भी शुरू हो गया है।
बीएचईएल अपने प्लांट से उत्पादित ऑक्सीजन केवल मेडिकल संस्थाओं को ही सरकारी दरों पर उपलब्ध करागी। इससे पहले बीएचईएल में उत्पादित ऑक्सीजन का इस्तेमाल बीएचईएल में ही किया जाता था। अब जब कोरोना के कारण ऑक्सीजन की कमी आ रही है तो हमेशा की तरह बीएचईएल ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ऑक्सीजन की पूर्ति करने का प्रयास किया है।

बता दें कि बीएचईएल की ओर से अपने दो ऑक्सीजन प्लांट्स में से एक की सारी ऑक्सीजन मेडिकल संस्थाओं को देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही बीएचईएल प्रशासन ने ऑक्सीजन वितरण करने का लाइसेंस भी हासिल कर लिया है। बीएचईएल के नोडल अधिकारी बनाये गये पीके श्रीवास्तव ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ऑक्सीजन दे दी जायेगी। ऑक्सीजन वितरण 24 घंटे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीएचईएल की ओर से उठाये गये इस कदम से कोरोना महामारी में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में बड़ी राहत मिलेगी।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share