हरिद्वार कुंभ में आज 3 बैरागी अखाड़ो की निकलेगी पेशवाई, क्या रहेगा समय और रूटप्लान
abpindianews, हरिद्वार– महाकुंभ क्षेत्र हरिद्वार में रोज निकल रही है अखाड़ों की शाही पेशवाईया। इसी क्रम में आज हरिद्वार में बैरागी समुदाय के तीन अखाड़े निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर आणि की पेशवाई निकाली जाएगी, पेशवाई दोपहर 3:00 बजे भूपतवाला से शुरू होगी, जिसको लेकर सभी तैयारियां कर ली है।
आज पेशवाई भूपतवाला के माता वैष्णव देवी शक्तिपीठ आश्रम से 3:00 बजे शुरू होगी जो सुखी नदी, खड़खड़ी, भीमगोडा, हर की पौड़ी अपार रोड, बाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति होते हुए तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक से होकर बैरागी कैंप छावनी में प्रवेश कर पेशवाई का समापन होगा।