हरिद्वार महाकुंभ अभी सज रही है माया नगरी “बैरागी कैंप” हरिद्वार
abpindianews, हरिद्वार – नित नित नए रंग बदल रहा है महाकुंभ हरिद्वार।
विचित्र संयोग विचित्र हालात विचित्र व्यवस्था और विचित्र वर्तमान परिदृश्य। हालांकि सरकारी दृष्टिकोण से भी महाकुंभ हरिद्वार 1 अप्रैल 2021 से विधिवत प्रारंभ हो गयाा है परंतु अभी तक पूरी तरह नहीं सजी है माया नगरी हरिद्वार।
बैरागी कैंप की स्थिति महात्माओं को कुंभ हेतु दी गई जमीनों पर आज भी पंडाल कार्य जोरों पर चल रहे हैं।
लाखों करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले इन पंडालों के तैयार होने के बाद आपको बैरागी कैंप भव्य एवं दिव्य नजर आएगा। जहां आप देश विदेश से आए साधु महात्माओं एवं सिद्ध मूर्तियों के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर पाएंगे।