हरिद्रार महाकुंभ पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ फहराई गई बैरागी अखाड़ो की धर्मध्वजा
abpindianews, हरिद्वार– कुम्भ नगरी हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की सरकार की ओर कुम्भ की शुरुआत 1 अप्रैल से हो गई है वैसे अगर धार्मिक दृष्टि से माना जाए तो कुम्भ की शुरुआत अखाड़ो में धर्मध्वजा की स्थापना से होती है। जहाँ मार्च के महीने में सन्यासी अखाड़ो की धर्मध्वजा स्थापित हो चुकी है वही आज बैरागी अखाड़ो के तीनों आणियो की धर्मध्वजा स्थापित हुई। जिसके बाद आज से बैरागी संतो के कुम्भ लो लेकर धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे।
आज शुक्रवार को कनखल ने स्थित बैरागी कैंप में तीनों बैरागी अखाड़ों की धर्मध्वजा स्थापित की गई। इस अवसर पर सभी 13 अखाड़ो के प्रतिनिधियों सहित कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ,आईजी संजय गुंज्याल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि आज तीनों बैरागी अखाड़े निर्वाणी , निर्मोही अनी, और दिगंबर अखाड़े की ध्वजा सपना की गई है जिसके साथ ही अखाड़ो में कुंभ की शुरुआत भी हो गई आज से धर्म ध्वजा के नीचे यह सभी गतिविधिया अखाड़ों की रहेगी।
वही निर्मोही अखाड़े के श्री महंत राजेंद्र दास ने बताया आज से धर्म ध्वजा के नीचे ही सभी कार्य किए जाएंगे विधिवत तौर से आज से ही निर्मोही अखाड़े के कुंभ की शुरुआत हुई है हमारे सभी साधु महात्मा हरिद्वार में पहुंच गए हैं। हमारे इष्ट देव हनुमानजी हैं इसलिए हमने आज धर्म ध्वजा में हनुमान जी को आराध्य मानकर स्थापना की है।