उत्तराखंड सख़्ती के साथ प्रदेश में कर्फ़्यू का पालन करवाना सुनिश्चित करें अधिकारी – डीजीपी
abpindianews, देहरादून – प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन कर्फ्यू के बावजूद सड़कों पर आवाजाही लगातार दिख रही है। कई लोग बिना वजह भी घर से बाहर निकल रहे हैं, जो न सिर्फ अपने को खतरें में डाल रहें बल्कि बाकी लोगों के लिये भी परेशानी बन सकते हैं। उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। सख़्ती के साथ कर्फ़्यू का पालन करवाने के लिए डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
मीटिंग में जनपदों के अधिकारियों और थानाध्यक्षो को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जोड़ा गया था। मीटिंग में ड़ीआईजी नीलेश भरणे, डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग, एसएसपी देहरादून योगेन्द्र सिंह रावत सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।