उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार द्वारा लिखी गई खाकी में इंसान पुस्तक के विजन को अरविंद रतूड़ी ने किया चरितार्थ
ABP इंडिया न्यूज, हरिद्वार – उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार द्वारा लिखी गई खाकी में इंसान पुस्तक के विजन को चरितार्थ किया है। हरिद्वार में हर की पौड़ी पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी ने, अरविंद रतूड़ी ने हर की पौड़ी क्षेत्र पर थैले बेचने वाली लावारिस बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार बेटा बनकर किया है।
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र में 95 साल की बुजुर्ग संतोष देवी लंबे समय से गंगा घाटों पर थैले बेचकर अपनी गुजर बसर करती थी वह पिछले कई सालों से रेन बसेरे में रहती थी ,कोरोना संक्रमण के चलते लगे कोरोना कर्फ्यू की वजह से थैले बिकने हर की पौड़ी पर बंद हो गए थे, जिससे उसके सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया था, इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज अरविंद थोड़ी को मिली तो उन्होंने निस्वार्थ भाव से अपनी मां की तरह बुजुर्ग संतोष देवी की देखभाल शुरू कर दी थी, चौकी इंचार्ज के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी संतोष देवी का ध्यान रखते थे।
पिछले कुछ दिनों से बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब चल रही थी और सोमवार शाम बुजुर्ग महिला का बीमारी के चलते निधन हो गया था ,चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी ने पुलिस कर्मियों के साथ खड़खड़ी श्मशान घाट पर उनका विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार करवाया। चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी द्वारा निभाए गए इस इंसानियत के रिश्ते की स्टाफ के साथ-२ हरिद्वार में तारीफ हो रही है।