उत्तराखंड- 300 यूनिट फ्री बिजली एवं पुराने बिलो को माफ़ करने का लॉलीपॉप लेकर दिल्ली से देहरादून पहुंचे अरविन्द केजरीवाल

उत्तराखंड- 300 यूनिट फ्री बिजली एवं पुराने बिलो को माफ़ करने का लॉलीपॉप लेकर दिल्ली से देहरादून पहुंचे अरविन्द केजरीवाल

abpindianews, देहरादूनराजधानी देहरादून में पहुंचे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल। साल 2022 के विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने लोकलुभावन घोषणाएं करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट टीम में ऊर्जा मंत्री का अतिरिक्त विभाग मिलने के बाद हरक सिंह रावत ने प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की तो वही कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सत्ता में आने पर 200 यूनिट बिजली मुक्त देने की बात कही ,तो हाथ से मुद्दा फिसलता देख आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड पहुंचकर 300 यूनिट बिजली व पुराने बिजली के बिलों को माफ करने की बात आज पत्रकार पत्रकार वार्ता के दौरान की।


आपको बता दें 2022 के विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अभी से शुरू हो गई है। एक ओर जहां सत्ताधारी पार्टी भाजपा एक के बाद एक लोकलुभावन में घोषणाएं व जनहित की बातें कर रही है। वही कांग्रेश भी अब भ्रष्टाचार, महंगाई किसान आंदोलन, आदि मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर आई है। तो आम आदमी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गई है। जिसके लिए पार्टी ने सभी प्रकार की सरगर्मियां तेज कर दी है। लेकिन लाख टके का सवाल यह है कि बिजली मुक्त देकर राजनीतिक पार्टियां बेरोजगारी, महंगाई,स्वास्थ्य शिक्षा, पलायन आदि महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकी हुई की हुई नजर आ रही है। अब देखना यह है कि महंगाई नौकरी और विकास को छोड़कर अरविंद केजरीवाल की 300यूनिट बिजली एवं बिजली के पुराने बिलो को माफ करने की घोषणा आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटेंं दिलायेगी।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share