उत्तराखंड हरीश रावत पर बरसे अंसारी, कहा, पहाड़-मैदान की राजनीति करने वाले नहीं होते प्रदेश के हितेषी, कांग्रेस से दिया इस्तीफा,,,,,

उत्तराखंड हरीश रावत पर बरसे अंसारी, कहा, पहाड़-मैदान की राजनीति करने वाले नहीं होते प्रदेश के हितेषी, कांग्रेस से दिया इस्तीफा,,,,,

उत्तराखंड हरीश रावत पर बरसे अंसारी, कहा, पहाड़-मैदान की राजनीति करने वाले नहीं होते प्रदेश के हितेषी, कांग्रेस से दिया इस्तीफा,,,,,

हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुर्करम अंसारी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर पार्टी से इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी पुत्री विधायक अनुपमा रावत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ही विधानसभा सत्र में हरिद्वार एवं मैदानी क्षेत्र के मुद्दों पर मौन साधे बैठे रहे। अंसारी ने कहा कि पहाड़-मैदान की बात करने वाले लोग प्रदेश के हितेषी नहीं हो सकते।

अंसारी ने आरोप लगाया कि हरीश रावत को अल्मोड़ा ने नकारा तो हरिद्वार ने उन्हें सांसद, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री बनाकर संजीवनी दी, लेकिन धर्मनगरी के विकास के लिए उन्होंने कभी कोई सार्थक पहल नहीं की। यहां तक कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने हरिद्वार के मुद्दों पर आवाज नहीं उठाई।

उन्होंने कहा कि “हरीश रावत के कार्यकाल में हरिद्वार के नाम पर एक भी ठोस उपलब्धि दर्ज नहीं है।” वहीं, दिवंगत विधायक अंबरीष कुमार को याद करते हुए अंसारी ने कहा कि उन्होंने हमेशा हरिद्वार के विकास और जनहित की आवाज उठाई थी।

मुर्करम अंसारी ने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टी, जहां नेता जनहित के मुद्दों पर बोलने से भी कतराते हैं, वहां रहना व्यर्थ है। उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर मिशन 2027 के लिए मैदान में उतरने का ऐलान किया।

अंसारी ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मूल-निवास प्रमाण पत्र, जमीन के सर्किल रेट, स्मार्ट मीटर और किसानों के बिजली बिल जैसे मुद्दों पर हरिद्वार व उधमसिंह नगर की जनता के साथ भेदभाव हो रहा है।

प्रेस वार्ता में बड़ी संख्या में समर्थक और ग्राम प्रधान मौजूद रहे, जिनमें पार्षद नईम कुरैशी, शकील अहमद, नजाकत प्रधान, मनीष, सचिन प्रधान, नूर अहमद, हाजी कासिम राव, आदिल खान, सानू अंसारी, गुलशेर, नीरज, इमरान, लक्ष्मण कश्यप, संजीव पाल, हाजी मंसूर, हाजी लियाकत, फुरकान ठेकेदार, अकरम अंसारी, ऋषिपाल, आमिर कुरैशी, और साजिद अली सहित अनेक लोग शामिल रहे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share