नगर निगम हरिद्वार नगर आयुक्त के गैर जिम्मेदार रवैया से परेशान होकर महापौर ने माननीय राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं शहरी विकास मंत्री से लगाई गुहार

abpindianews, हरिद्वार – नगर निगम हरिद्वार में नगर आयुक्त के असंतोषजनक एवं गैर जिम्मेदार रवैया के चलते महापौर अनीता शर्मा ने माननीय राष्ट्रपति महोदय को गैर जिम्मेदार अधिकारियों के कारण हरिद्वार नगर की खराब सफाई व्यवस्था के संबंध में प्रेषित पत्र पर कार्यवाही करते हुए मुख्य सचिव उत्तराखंड को उचित कार्यवाही के लिए पत्र अग्रेषित किया। मुख्य सचिव द्वारा पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय को अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया।
आपको बता दें कि नगर निगम हरिद्वार में कार्यरत नगर आयुक्त के गैर जिम्मेदार एवं राजनीतिक लोगों के संपर्क एवं सांठगांठ के चलते नगर निगम हरिद्वार की व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। जिसके खिलाफ मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं, परंतु राज्य स्तर पर उक्त समस्या के समाधान ना हो पाने के चलते उन्होंने माननीय राष्ट्रपति महोदय को धर्मनगरी हरिद्वार में नगर आयुक्त के खिलाफ पत्र द्वारा अवगत करवाया। जिसके जवाब में माननीय राष्ट्रपति द्वारा मुख्य सचिव उत्तराखंड को उक्त मामले का संज्ञान एवं समाधान के लिए किया लेटर जारी,,,
अशोक शर्मा ने बताया कि हमारे द्वारा की जाने वाली सफाई व्यवस्था में नगर आयुक्त लगातार बाधा उत्पन्न कर रहे हैं उन्होंने बताया कि हरिद्वार में यूनीपोल टेंडर में भी नगर आयुक्त के चलते नगर निगम हरिद्वार को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
यूनीपोल का ठेका लेने वाली कंपनी द्वारा नगर निगम को भुगतान नहीं किया जा रहा है जबकि उक्त एजेंसी शहर में लगे यूनीपोल पर आए दिन मैंने विज्ञापन प्रेषित कर मोटा मुनाफा कमा रही है।