अमृत गंगा कलश श्री राम रथ यात्रा के भव्य आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया”विचार जाग्रति मंच द्वारा आयोजित की गई थी श्री राम रथ यात्रा”
अमृत गंगा कलश श्री राम रथ यात्रा के भव्य आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया” विचार जाग्रति मंच द्वारा आयोजित की गई थी श्री राम रथ यात्रा“,,,,
हरिद्वार – श्री राम रथ यात्रा के मुख्य संयोजक सुधीर शर्मा ने भव्य श्री राम रथ यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले हरिद्वार के समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त किया। विचार जागृति मंच द्वारा आयोजित भव्य राम रथ यात्रा में भारी संख्या में भाग लेने और उत्साह से रथ यात्रा का स्वागत करने पर भव्य श्री राम रथ यात्रा के मुख्य संयोजक सुधीर शर्मा ने सभी बहादराबाद ,शिवालिक नगर सिडकुल , ज्वालापुर ,कनखल सहित तमाम हरिद्वार वासीयो का दिल से आभार व्यक्त किया है साथ ही सुधीर शर्मा अध्यक्ष विचार जागृति मंच ने अपने मुख्य पदाधिकारी गौरव चक्रपाणी, रजत अग्रवाल, अनिल शर्मा का भी आभार वक्त करते हुए कहा कि पूरी पंचपुरी में सभी जगह भव्य श्री राम रथ यात्रा को सफल बनाने में इन लोगों का भारी परिश्रम लगा है इसके लिए ये बधाई के पात्र है, ज्ञात रहे कि 16 जनवरी को भारी उत्साह के साथ हर की पौड़ी से यह भव्य श्री राम रथ यात्रा शुरू हुई थी जिसका शुभारंभ जिसका एकम्स ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल्स के महानिदेशक संदीप जैन की धर्मपत्नी अर्चना जैन ,महंत रिशिश्वरानंद , मंहत हठ योगी महाराज ,पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ,सहित गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ तथा वरिष्ठ समाज सेवी विशाल गर्ग,उद्योगपति मोनू त्यागी, उद्योगपति विशाल चौहान, डॉक्टर महेन्द्र आहूजा, मुकेश अग्रवाल, विनीत धीमान, आदि ने किया था।
पहले दिन यह यात्रा हरिद्वार से शुरू होकर आर्य नगर चौक होती हुई कनखल पहुंची थी, जहां मार्गो पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक पदम सिंह व आर एस एस के संपर्क प्रमुख अनिल वर्मा सी ए सहित भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ,सुनील अग्रवाल गुड्डू, परमेन्द्र गिल, सहित तमाम राम भक्तों ने बड़ी-बड़ी जोश खरोश के साथ इस यात्रा का स्वागत किया था दूसरे दिन यह यात्रा बहादराबाद से आरंभ हुई जहां जसवंत चौहान ,नीरज चौहान प्रधान और दाताराम संजय चौहान सहित तमाम नागरिकों ने भारी उत्साह के साथ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर और इसके साथ चलकर वातावरण को राममय कर दिया , इसी क्रम में यह यात्रा बहादराबाद से आर.के. पुरम पहुंची,
जहां उद्योगपति विशाल चौहान के नेतृत्व में कालोनी निवासी जिनमे मुख्य रूप से राजवेन्द्र सिंह, अरुण तेवतिया, कमलेश त्रिवेदी, मिक्का चौहान, मयंक सक्सेना अजवीर तोमर, ने रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया।
शिवालिक नगर में उपेंद्र शर्मा, रंजीत टीबरीवाल, संजीव श्रीवास्तव, संजीव गुप्ता, धर्मेंद्र बिश्नोई आदि के नेतृत्व में तमाम नागरिकों ने जगह जगह राम रथ यात्रा का भविष्य स्वागत किया।
इसके बाद यह यात्रा सिडकुल स्थित एकम्स फार्मास्यूटिकल्स पहुंची जहां हजारों राम भक्तों द्वारा राम रथ यात्रा का सड़कों के किनारे कतार लगाकर भव्य स्वागत किया गया एकम्स के महानिदेशक संदीप जैन एवं उनकी धर्मपत्नी अर्चना जैन ने बाल्य स्वरूप में आए राम और लक्ष्मण लला का पूजन किया।
इसी के साथ वह कलश भी अपने सर पर लेकर कंपनी के कैंपस में स्थापित किया जिसे श्री संदीप जैन कल अयोध्या लेकर जाएंगे।
इसी के साथ रथ यात्रा बढ़ते हुए रघुनाथ मंदिर ज्वालापुर से आरंभ हुई जिसमें पूनम चौहान ,सचिन लुतीया ,उमेश लुतिया, राकेश चक्रपाणी ,डॉक्टर पवन, प्रवीण जी उपाध्याय आदि के नेतृत्व में ज्वालापुर के बाजारों से होती हुई भारी भीड़ और भारी उत्साह के साथ चली थी।
17 जनवरी की देर रात श्री राम चौक पर इस भव्य यात्रा का समापन वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि द्वारा किया गया।