उत्तराखंड जंगली जानवरों के बढ़ते हमलो के बीच जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग का बड़ा फैसला, विद्यालय जाने वाले छात्रों के लिए की निःशुल्क वाहन सेवा की व्यवस्था,,,,,,

रुद्रप्रयाग: जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों और खतरनाक हमलों के बीच स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण और मानवीय निर्णय लेते हुए सोमवार से निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रारंभ कर दी है। यह व्यवस्था उन क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए की गई है जहाँ हाल के दिनों में गुलदार, भालू और अन्य जंगली वन्यजीवों की हिंसक गतिविधियों में तेजी आई है।
ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले कई छात्र-छात्राएं प्रतिदिन जंगलों, पगडंडियों और झाड़ीदार मार्गों से होते हुए स्कूल पहुंचते हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर लगातार खतरा बना हुआ था। इस परिस्थिति ने अभिभावकों, ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों में गहरी चिंता उत्पन्न कर दी थी।
इसी समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन को ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी ने मामले को प्राथमिकता में रखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किए और तुरंत कार्रवाई प्रारंभ की गई।
🟢जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई प्रमुख कार्रवाई🟢
🔴 संवेदनशील मार्गों और दूरस्थ गांवों की पहचान
🔴 विद्यार्थियों के लिए अस्थायी रूप से निःशुल्क वाहन की सुविधा
🔴 जनप्रतिनिधियों और विद्यालय प्रशासन की सहायता से व्यवस्था लागू
🔴 संचालन हेतु प्रशासन द्वारा धनराशि स्वीकृत
प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर 28 गांवों के लगभग 200 विद्यार्थियों के लिए 13 वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह व्यवस्था बाड़व, कांडी, पालाकुराली, चन्द्रनगर, गोर्ति, बुढना और चोपड़ा क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए लागू की गई है।
जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने इस त्वरित और प्रभावी निर्णय के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
