जड़ी-बूटी दिवस के रूप में आचार्य बालकृष्ण ने मनाया अपना जन्म दिवस, शुभचिंतकों को दिया संदेश
abpindianews, हरिद्वार – पतंजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस आज जड़ी-बूटी दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन पतंजलि योगपीठ द्वारा हर साल 4 अगस्त को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने रक्तदान किया, योग गुरु बाबा रामदेव ने रक्तदान कर आचार्य बालकृष्ण को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान बहुत जरूरी है हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान करके हम कई जिंदगी बचा सकते हैं।
स्वामी रामदेव ने कहा कि इस बार जड़ी-बूटी दिवस के मौके पर पतंजलि योगपीठ दलगभग एक करोड़ जड़ी बूटियों के पौधे वितरित किए जा रहे हैं ताकि जड़ी बूटियों का संरक्षण संवर्धन किया जा सके और लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे। बाबा रामदेव ने कहा कि हमने और आचार्य बालकृष्ण ने अंग और देह दान मानव कल्याण के लिए किया हुआ है, हर व्यक्ति को मानव कल्याण के लिए काम करना चाहिए। स्वामी रामदेव ने कहा कि आजकल जो बीमारियां हमारे आस पास है, उसमें काफी हद तक भारतीय जड़ी बूटियों के द्वारा उस से मुक्ति मिल सकती है।
इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमें जड़ी बूटियों को अधिक से अधिक लगाना चाहिए ताकि उनका सेवन कर लोगों का जीवन बच सके। पतंजलि योग पीठ परिसर में योग भवन में यज्ञ का आयोजन भी किया गया जिसमें स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने भाग लिया।