हरिद्वार की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु सड़कों पर सैनिटाइज मशीन के साथ रोज उतर रही है, आम आदमी पार्टी
abpindianews, हरिद्वार – आपदा की इस घड़ी में लगातार जनता को कोरोना संक्रमण सेेेेे बचाव एवं रोकथाम हेतु पिछले कई हफ्तो से हरिद्वार के गली मोहल्ले में sanitize कर रही है आम आदमी पार्टी। देश के वर्तमान चिंताजनक हालात एवंं संक्रमण के दौर में जहां व्यक्ति अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा हेतु घरों में कैद है, वही हरिद्वार की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए आम आदमी पार्टी की टीम हरिद्वार ज्वालापुर और कनखल मे गली मोहल्ले मे जा-जाकर लोगों की दुकानों घरों एवं गलियों को सनराइज कर रहे हैं।
आज उसी क्रम मे विधानसभा क्षेत्रीय अध्यक्ष रोहित कश्यप के नेतृत्व में काशीपुरा ब्रह्मपुरी हरिद्वार में सेनेटाइजर किया गया अभियान में हेमा भण्डारी, अनिल सती, तनुज शर्मा, पवन कुमार, शिशुपाल सिंह नेगी, अर्जुन,रोहित कश्यप मौजूद रहे।