खरीदारी के बहाने प्रेमी से मिलने होटल गई महिला को पति ने रंगे हाथ पकड़ पकडा पति और प्रेमी में हुई हाथापाई केस दर्ज,,,,,,
खरीदारी के बहाने प्रेमी से मिलने होटल गई महिला को पति ने रंगे हाथ पकड़ पकडा पति और प्रेमी में हुई हाथापाई केस दर्ज,,,,,,
ABPINDIANEWS, ऋषिकेश- अक्सर आजकल सोशल मीडिया और मीडिया में ऐसी खबरें खूब तैरती रहती है, की चार बच्चों की मा फरार हो गई है, दुल्हन मंडप से भाग गई है, पत्नी शॉपिंग करने के बहाने प्रेमी के साथ फरार हो गई है ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं ताजा मामला ऋषिकेश का है।
खरीदारी करने का बहना बनाकर बाजार के लिए निकली एक महिला प्रेमी से मिलने होटल पहुंच गई। महिला के पति को जैसे ही भनक लगी उसने पत्नी को होटल में रंगे हाथों प्रेमी के साथ दबोच लिया। पति और प्रेमी के बीच कहासुनी हुई। प्रेमी ने खुद को अधिवक्ता बताते हुए पति की जमकर धुनाई कर दी। पति ने कोतवाली में प्रेमी के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक घटना 28 अगस्त की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर किया गया है।