उत्तराखंड में अचानक पर्यटक बस में लगी आग, ट्रैफिक पुलिस और अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर बचाई 40 छात्रों की जान,,,,
उत्तराखंड में अचानक पर्यटक बस में लगी आग, ट्रैफिक पुलिस और अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर बचाई 40 छात्रों की जान,,,,

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार को एक संभावित बड़ा हादसा टल गया, जब पटेल नगर थाना क्षेत्र के शिमला बाइपास रोड पर सेंट ज्यूड चौक के निकट एक निजी बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार तमिलनाडु के लगभग 40 छात्र ऑल इंडिया टूर पर थे और हरिद्वार से देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) की ओर जा रहे थे।
घटना की शुरुआत तब हुई जब बस सेंट ज्यूड चौक के पास पहुंची और इंजन क्षेत्र से घना धुआं निकलने लगा। धुआं बस के अंदर फैलते ही यात्रियों में घबराहट फैल गई। ड्राइवर ने तत्काल वाहन को सड़क किनारे रोक दिया। इस बीच मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर त्वरित बचाव कार्य शुरू किया। बस के दरवाजों और खिड़कियों से सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया। गनीमत रही कि समय पर कार्रवाई से कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ।
पटेल नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि बस में तमिलनाडु से आए छात्र-छात्राएं सवार थे, जो देशभर की यात्रा पर निकले थे। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
