उत्तराखंड के चंपावत में छात्रा का हुआ अपहरण उधर वहीं दूसरी और पौडी में लगा टीचर पर छात्रा को अपहरण करने का आरोप, मुकदमा दर्ज,,,,
उत्तराखंड के चंपावत में छात्रा का हुआ अपहरण उधर वहीं दूसरी और पौडी में लगा टीचर पर छात्रा को अपहरण करने का आरोप, मुकदमा दर्ज,,,,
पौड़ी- महिला सुरक्षा के तमाम दावे किए जा रहे हैं। सीएम से लेकर प्रदेश के पुलिस मुखिया तक लगातार अधिकारियों को महिला अपराधों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं, लेकिन लगातार सामने या रहे मामलों को देखकर लगता नहीं है कि इससे अपराधियों को कोई फर्क पड़ रहा होगा। पिछले एक सप्ताह में महिला अपराध के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें अपहरण, छेड़छाड़, दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म और किडनैपिंग जैसे मामले शामिल हैं।
ताजा मामला पौड़ी जिले का है, जहां एक शिक्षक पर अपनी ही छात्रा के अपहरण का आरोप लगा है। शिक्षक कोटद्वार में एक अस्पताल में भर्ती मिला। वहीं, छात्रा भी उसके साथ पाई गई। दूसरा मामला चंपावत का है। यहां एक छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण करने का मामला सामने आया है।
चंपावत जिले के लोहाघाट थाना क्षेत्र में एक दिन पहले यानी 4 सितंबर को अज्ञात लोगों ने घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो, बीएनएस की धारा 123 और 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बात की जानकारी परिजनों को तब लगी जब उनकी नाबालिग बेटी स्कूल नहीं पहुंची और स्कूल प्रबंधन ने परिजनों से संपर्क किया। छात्रा का कहना है कि उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की गई। कुछ समय बाद नाबालिग छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए। नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि घटना में तीन से चार लोग शामिल थे।
वहीं, पौड़ी जिले में थलीसैंण के एक विद्यालय में अध्ययनरत 12वीं की छात्रा के अपहरण का आरोप एक शिक्षक पर लगा है। शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी शिक्षक पौड़ी जिले के विकास खंड रिखणीखाल स्थित एक विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर सेवारत है, जो बीते 27 अगस्त से चिकित्सा अवकाश पर चल रहा है।
पुलिस को छात्रा के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि एक सितंबर को जब परिवार के लोग सुबह उठे, तो देखा कि बेटी अपने कमरे में नहीं है। काफी तलाश करने के बाद भी उनकी बेटी का कोई पता नहीं चला। वह इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है। उसकी उम्र 17 साल 6 माह है। आरोप लगाया कि 31 अगस्त की रात विद्यालय में प्रवक्ता पद पर सेवारत रहे एक शिक्षक ने बेटी को बहला-फुसला और पैसों का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया है।
पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक थलीसैंण क्षेत्र के उसी विद्यालय में सेवारत था, जहां छात्रा अध्ययनरत है। जून 2024 में आरोपी शिक्षक का तबादला हो गया था। वर्तमान में रिखणीखाल ब्लॉक के एक विद्यालय में सेवारत हैं।
जानकारी के अनुसार शिक्षक बीते 27 अगस्त 2024 से चिकित्सा अवकाश पर चल है। पुलिस ने छात्रा की तलाश के लिए एक टीम गठित की। पुलिस ने छात्रा को कोटद्वार से ढूंढ निकाला है। आरोपी शिक्षक भी कोटद्वार के एक अस्पताल में भर्ती है। मामले में अब अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।