उत्तराखंड हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया उत्साह वर्धन,,

उत्तराखंड हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया उत्साह वर्धन,,

उत्तराखंड हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर किया उत्साह वर्धन,,

हरिद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने रचनात्मक और वैज्ञानिक सोच का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रथम सत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ पी पी पाठक, राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के डॉक्टर सुरेश, सरस्वती विद्या मंदिर रानीपुर बेल के भौतिक विज्ञान आचार्य प्रवीण तथा प्रभारी अजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित है।

विभिन्न प्रोजेक्ट में अनन्या और अनुष्का ने बाल वर्ग में बाजी मारी। किशोर वर्ग में सम कुमारी प्रथम रही और तरुण वर्ग में हिमांशु शुक्ला और कृष्ण ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके हुआ प्रधानाचार्य अजय सिंह नेगी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें पटका पहना कर सम्मानित किया। डॉक्टर पाठक ने विद्यार्थियों से मोबाइल फोन के अत्यधिक प्रयोग से बचने के साथ आधुनिक तकनीक का संतुलित उपयोग करने की सलाह दी जबकि डॉक्टर सुरेश ने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

समापन सत्र का उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबंधक राजकुमार शर्मा, पूर्व LDM संजय संत और प्रोफेसर प्रतीक अग्रवाल, कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। सभी उपस्थित बच्चों ने सरस्वती वंदना से अतिथियों को भाव विभोर कर दिया। अतिथियों ने सभी विजेता बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका उत्साह वर्धन किया। राजकुमार शर्मा जी ने सभी छात्र-छात्राओं का इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना आत्मविश्वास बढ़ाता है। हार जीत मायने नहीं रखती। हर प्रयास से हमें कुछ न कुछ सीखने को मिलता हैं। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिंह जी ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार को बढ़ावा देती है और आगे भी नियमित रूप से ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहेगी। उन्होंने उपस्थित अतिथियों का उनके द्वारा अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद किया।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share