उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक में हुआ भीषण अग्निकांड, एक महिला की मौत, कई मकान जलकर खाक,,,,,
उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक में हुआ भीषण अग्निकांड, एक महिला की मौत, कई मकान जलकर खाक,,,,,
उत्तरकाशी- उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के ग्राम सावणी में भीषण आग लगने की घटना में कई मकान जलकर स्वाहा हो गए हैं और एक महिला की मौत हो गई है।
यह घटना 26 जनवरी 2025 को रात 11:40 बजे हुई थी। आग लगने के बाद आपातकालीन परिचालन केंद्र ने तत्काल राजस्व टीम, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पुलिस और वन विभाग की टीमों को मौके पर भेजा।
आग लगने के बाद की स्थिति
– 09 मकान पूर्ण रूप से जल गए हैं जिनमें लगभग 15-16 परिवार रहते थे।
– 02 मकानों को आग से बचाने के लिए पूर्ण रूप से तोड़ा गया है।
– 03 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है।
– लगभग 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं।
– 01 महिला की आग में जलने से मृत्यु हुई है।
आग बुझाने के प्रयास
– टीम फायर सर्विस गोरी, नौगांव, पुरोला टीम और थाना मोरी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को प्रातः 02:41 बजे काबू किया।
– उप जिलाधिकारी पुरोला/तहसीलदार मोरी भौके पर गौजूत हैं।