हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी 26.12 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को पुलिस ने किया रंगेहाथ गिरफ्तार,,,,
हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी 26.12 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को पुलिस ने किया रंगेहाथ गिरफ्तार,,,,,,
abpindianews,हरिद्वार – बुग्गावाला/भगवानपुर ड्रग्स फ्री देव भूमि अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बुग्गावाला थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुग्गावाला पुलिस ने 26.12 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। क्षेत्राधिकारी राकेश रावत ने बताया ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर जनपद भर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में बुग्गावाला थाना अध्यक्ष अजय शाह की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस टीम ने नशे के एक धंधेबाज को 26.12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक यूपी का रहने वाला है जो यूपी से स्मैक लाकर बुग्गावाला क्षेत्र में बेचा करता था। पुलिस को काफी समय से इसकी सूचना मिल रही थी। बृहस्पतिवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक को हसनावाला तिराहे से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 26.12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्कर पर गागलहेड़ी थाना में इस तरह के पहले भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें वह जेल भी जा चुका है।
बुग्गावाला थाना प्रभारी अजय शाह ने बताया कि अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम में* थाना अध्यक्ष अजय शाह, चौकी प्रभारी समीप पांडे, अरविन्द भट्ट, भागचंद, इमरान अली शामिल रहे।