कांगडी के आनन्द धाम आश्रम मे श्रीमद भागवत पूर्ण आहुति हवन, यज्ञ एंव भंडारे के साथ सप्तम दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ
abpindianews,हरिद्वार- कांगड़ी क्षेत्र की धार्मिक संस्था आनन्द धाम मे श्रीमद भागवत कथा का हवन यज्ञ भंडारे के साथ सप्तम दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम हुआ। इस मौके पर आनन्द धाम के परमाध्यक्ष थानापति महंत मनोहर पुरी महाराज नें कहा कि समाज और जीवन का कल्याण करने का सबसे सरल माध्यम केवल श्रीमद भागवत कथा का श्रवण है, उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से जीवन का ही नहीं अपितु पितरो का भी कल्याण हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है, मनोहर पुरी महाराज नें कहा कि जीवन मे गौ, गंगा, गीता, माता पिता और गुरुजनों की सेवा जरूर करनी चाहिए और अपनी आने वाली पीढ़ी को इन सबके बारे मे बताना चाहिए तभी जीवन का कल्याण निश्चित है, श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन के सभी कष्ट संताप समाप्त हो जाते है और जीवन सुखमय बन जाता है।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर गर्व गिरि महाराज परसे वाले बाबा नें कहा कि सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए धार्मिक अनुष्ठान जरूरी है,महंत रोशन पुरी महाराज, वशिष्ठ गिरि, पुजारी पशुपति गिरि, महंत राज गिरि,आशु मिश्रा, कन्हैया, नवनीत, स्वाति, सहित सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों नें प्रतिभाग कर संतो महंतो का आशीर्वाद लेकर श्रीमद् भागवत कथा का प्रसाद ग्रहण किया।