व्यवस्थाओं पर ड्रोन से रखी जाएगी पैनी नजर
अब चारधाम यात्रा के दौरान पंजीकरण अनिवार्य होगा। इसके साथ ही चारों धामों में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर ड्रोन से व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाएगी। जिससे आपातकाल स्थिति के दौरान व्यवस्थाओं जल्द से जल्द दुरुस्त किया जा सके। उसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए डेंजर जोन और सड़क बंद होने पर इलेक्ट्रॉनिक एलईडी लगाई जाएगी। जिससे यात्रियों को सही डायवर्जन रूट की जानकारी मिल सके।