भाजपा कोर कमेटी की बैठक में नही शामिल हुए हरक सिंह रावत।आखिर क्यों?

abpindianews, देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रदेश बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक की गई। जिसमें कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल नहीं हुए। जिसके बाद सियासी गलियारों में हरक सिंह की नाराजगी एक बार फिर से सुर्खियां बन गई। वहीं सवाल उठता है कि क्या टिकट की नाराजगी को लेकर हरक सिंह रावत बैठक में शामिल नहीं हुए।
भाजपा की सफाई : इस पर भाजपा संगठन का कहना है कि उन तक बैठक की जानकारी पहुंची नहीं थी। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि वह दिल्ली में है। इस वजह से वह बैठक में शामिल नहीं हो पाए। वहीं हरक सिंह रावत की तरफ से बताया गया कि उनको बैठक की जानकारी ही नहीं दी गई थी। इस वजह से वह बैठक में शामिल नहीं हुए।
प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा : आज प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करने के लिए भाजपा की कोर कमेटी की बैठक देहरादून में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने की और इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की गई। जिसके बाद यह लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपी जाएगी।