अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के मामले में मुख्य आरोपी आनंदगिरी को हरिद्वार आश्रम लेकर पहुंची सीबीआई
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की संदिग्ध मौत की जांच में आनंद गिरी को हरिद्वार आश्रम लेकर पहुंची CBI”
ABP इंडिया न्यूज, हरिद्वार- अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध हालत में हुई मौत के बाद उनकी मौत के मामले में मुख्य आरोपी आनंदगिरी को लेकर सीबीआई टीम हरिद्वार उनके आश्रम पहुंची
जहां आनंद गिरि के चिर परिचित अंदाज में गाड़ी से उतरते ही मौका मिलने पर उपस्थित मीडिया के समक्ष कहा कि जांच एजेंसियां अपना कार्य कर रही हैं और जल्द ही सच सामने आएगा। इतना कहकर वह उपस्थित अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन आश्रम में अंदर दाखिल हो गए।