कोरोना तीसरी लहर के दृष्टिगत उत्तराखंड के बाद योगी सरकार ने भी उत्तर प्रदेश में की कावड़ यात्रा रद्द

abpindianews, उत्तर प्रदेश– लखनऊ कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत उत्तराखंड के बाद यूपी सरकार ने भी कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। योगी सरकार ने राज्य में स्थित विभिन्न कांवड़ संघों से विस्तृत बात कर कावड़ यात्रा नहीं करने का फैसला लिया है।
आपको ज्ञात होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से आगामी कावड़ यात्रा को प्रारंभ करने को लेकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। कोरोना माहमारी और संभावित तीसरी लहर की आशंका की वजह से यह निर्णय लिया गया है।