उत्तराखंड हरिद्वार फायरिंग प्रकरण में क्रॉस मुकदमा दर्ज, जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत,,,

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के नूरपुर पंजनहेड़ी गांव में 28 जनवरी को हुए फायरिंग प्रकरण में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी अतुल चौहान की पत्नी की शिकायत पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान सहित छह नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
अतुल चौहान की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि उनके पति लंबे समय से क्षेत्र में बागों की अवैध कटाई तथा कृषि भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ प्रशासन और हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण में शिकायत कर रहे थे। इसी को लेकर भू-माफियाओं से उनकी रंजिश चल रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा 16 अक्टूबर 2024 को अतुल चौहान को सुरक्षा प्रदान किए जाने के आदेश दिए गए थे।
तहरीर के अनुसार, 28 जनवरी को खसरा संख्या 154 व 158 ग्राम नूरपुर पंजनहेड़ी में हो रही अवैध प्लॉटिंग की पैमाइश के लिए प्रशासन द्वारा अतुल चौहान को मौके पर बुलाया गया था। आरोप है कि जब अतुल चौहान अपने भतीजे तरुण चौहान के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद अमित चौहान, सचिन चौहान, कृष्णपाल उर्फ नानू, शोभित चौहान, सहदेव तथा 5-6 अज्ञात लोग लाठी-डंडों और हथियारों से लैस होकर खड़े थे।
आरोप लगाया गया कि हमलावरों ने अतुल चौहान और उनके भतीजे पर जानलेवा हमला किया तथा फायरिंग भी की गई। किसी तरह दोनों बाल-बाल बच गए। अतुल चौहान की पत्नी ने बताया कि आत्मरक्षा में उनके पति ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जमीन की ओर फायर किया, ताकि हमलावर पीछे हट जाएं।
घटना के समय मौके पर कई लोग तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। घटना के बाद अतुल चौहान कनखल थाने पहुंचे और आत्मसमर्पण करते हुए अपनी लाइसेंसी पिस्टल पुलिस को सौंप दी।
उल्लेखनीय है कि इस घटना में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई सचिन चौहान और कृष्णपाल को गोली लगने से घायल होने की सूचना सामने आई थी। इससे पूर्व पुलिस ने अतुल चौहान समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं अब दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी सिटी हरिद्वार अभय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। मामलों की निष्पक्ष जांच की जा रही है तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
