उत्तराखंड बिजली बिल बकाया पर कनेक्शन काटने गई टीम पर हमला, जेई समेत चार कर्मचारी घायल,,,,

देहरादून: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरीपार में बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम पर मकान मालिक ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में जूनियर इंजीनियर (जेई) सहित चार कर्मचारी घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, 28 जनवरी की दोपहर बिंदाल सब-डिवीजन में तैनात जेई अमित रोहेला अपनी टीम के तीन अन्य कर्मचारियों के साथ पथरीपार निवासी कालू राम के घर पहुंचे थे। टीम ने बताया कि उपभोक्ता पर ₹9,730 का बिजली बिल बकाया था, जिस कारण नियमानुसार कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही थी।
इसी दौरान मकान मालिक और उसके परिजनों ने विरोध करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में जेई और उनके साथ आए कर्मचारियों को सिर व हाथ में चोटें आईं। घटना के बाद सभी घायलों को कोरोनेशन अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में धारा चौकी पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया कि विद्युत विभाग के जेई अमित रोहेला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
