
हरिद्वार: गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा उपकरणों के माध्यम से सघन चेकिंग की जाएगी तथा संदिग्ध गतिविधियों एवं आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जाएगी। होटल, बस अड्डा एवं रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
एसएसपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस से पूर्व और कार्यक्रम सम्पन्न होने तक पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहेगी। संयुक्त पेट्रोलिंग, एंटी सबोटाज चेकिंग तथा बम निरोधक दस्ते की सक्रिय तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
एसएसपी द्वारा जारी प्रमुख निर्देश इस प्रकार हैं—
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रत्येक समारोह के समय, स्थान एवं विशिष्ट अतिथियों की पूरी जानकारी संबंधित थाना स्तर पर उपलब्ध रखी जाए।
प्रस्तावित कार्यक्रमों में संभावित भीड़ का आकलन कर प्रभावी पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सभी महत्वपूर्ण समारोह स्थलों पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से एंटी सबोटाज चेकिंग कराई जाए।
थाना क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण संस्थानों एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा विशेष रूप से मजबूत की जाए, ताकि असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ न कर सकें।
ऐसे स्थानों की पहचान की जाए, जहां अवांछित व्यक्ति ठहर सकते हैं या छिपकर किसी हिंसात्मक गतिविधि को अंजाम दे सकते हैं।
बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, सिनेमा घरों, होटलों, ढाबों एवं कस्बों में आकस्मिक चेकिंग कराई जाए तथा बम निरोधक दस्ता लगातार गश्त पर रहे।
संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के लिए आमजन को जागरूक व प्रोत्साहित किया जाए।
संवेदनशील क्षेत्रों में उप निरीक्षक के नेतृत्व में मोबाइल पार्टियों की तैनाती कर निरंतर गश्त कराई जाए।
जनपद की सीमाओं पर 24 घंटे चेकिंग तथा थाना क्षेत्रों में पिकेट व गश्त को अलर्ट मोड में रखा जाए।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराया जाए। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
