“मौसम की चेतावनी” नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं का अलर्ट,,,

देहरादून: उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से 26 से 28 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान कई स्थानों पर बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं 27 और 28 जनवरी को उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों तथा मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है। इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 24 व 25 जनवरी तथा केरल और माहे में 26 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट तथा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सागर और श्योपुरकलां जिलों में मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम में इस बदलाव से पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और बढ़ने तथा मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं के तेज होने की संभावना
