उत्तराखंड गैरसैंण में होगा उत्तराखंड का 2026 बजट सत्र, भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में जुटेगी पूरी सरकार,,,,

देहरादून: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण एक बार फिर ऐतिहासिक भूमिका निभाने जा रही है। राज्य सरकार ने वर्ष 2026 के बजट सत्र के आयोजन स्थल को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए इसकी मेजबानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में करने की पुष्टि कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि बजट सत्र का आयोजन वहीं किया जाएगा, हालांकि सत्र की तिथियों की आधिकारिक घोषणा अभी शेष है।
सरकार के इस निर्णय के बाद गैरसैंण में तैयारियां तेज हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्रिमंडल पहले ही मुख्यमंत्री को सत्र के आयोजन स्थल को लेकर निर्णय लेने का अधिकार दे चुका था। इसी क्रम में सरकार ने यह अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इससे पहले भी गैरसैंण में सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव था, लेकिन उस समय विधानसभा भवन में रखरखाव कार्य चलने के कारण यह संभव नहीं हो पाया था। इस बार पहले से ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि सत्र बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।
वित्त विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने जानकारी दी कि 2026-27 के बजट की तैयारियां जोरों पर हैं। लगभग एक माह पूर्व सभी विभागों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी-अपनी बजट आवश्यकताएं प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। अब सभी विभाग अपनी मांगें जमा कर चुके हैं और उनका मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में प्रत्येक विभाग के साथ अलग-अलग बैठकें की जा रही हैं, जिनमें उनकी प्राथमिकताओं को समझकर बजट में शामिल करने पर मंथन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया करीब एक महीने तक चलेगी। साथ ही, 1 फरवरी को केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले आम बजट का भी राज्य सरकार गहन विश्लेषण करेगी, क्योंकि इसका सीधा प्रभाव राज्य के बजट पर पड़ता है। केंद्र के बजट के अनुरूप राज्य के बजट को अंतिम रूप देने के बाद इसे मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले बजट सत्र में राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधार से जुड़े कई महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दी गई थी, जिनमें नगर निकाय, भूमि व्यवस्था, शिक्षा, आरक्षण, जीएसटी और विनियोग से संबंधित विधेयक शामिल हैं। ऐसे में 2026 का बजट सत्र भी उत्तराखंड की दिशा और दशा तय करने वाला अहम पड़ाव माना जा रहा है।
गैरसैंण में बजट सत्र का आयोजन न सिर्फ क्षेत्रीय संतुलन की दिशा में एक मजबूत संदेश देता है, बल्कि यह राज्य की स्थायी राजधानी की अवधारणा को भी और मजबूती प्रदान करता है।
