उत्तराखंड 22 जनवरी को हरिद्वार दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, धर्मनगरी में इन तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग,,,,

हरिद्वार: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 22 जनवरी 2026 को उत्तराखंड के दौरे पर हरिद्वार पहुंचेंगे। अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान वे हरिद्वार में आयोजित तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। गृह मंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।
जिला अधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल लगातार व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। कार्यक्रमों को लेकर वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के तहत कड़े प्रबंध किए गए हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री सुबह 10:00 बजे पतंजलि योगपीठ स्थित महर्षि दयानंद ग्राम में पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात सुबह 10:45 बजे वे गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचकर ‘अखंड ज्योति’ के दर्शन करेंगे।
इसके बाद सुबह 11:15 बजे बैरागी दीप, हरिद्वार में परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी एवं अखंड दीप शताब्दी वर्ष के अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह–2026’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री के हरिद्वार आगमन को लेकर जनपद में सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए भी विशेष योजना लागू की जाएगी। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
