उत्तराखंड के उत्तराखंड संस्कृत विवि के नए कुलपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे प्रो. रमाकांत पांडेय, आदेश जारी,,,,,

देहरादून: प्रो. पाण्डेय वर्तमान में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर (राजस्थान) में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। अब उन्हें उत्तराखंड संस्कृत विवि के नए कुलपति पद पर नियुक्त किया गया है।
प्रो. रमाकांत पांडेय उत्तराखंड संस्कृत विवि के नए कुलपति होंगे। राज्यपाल ने बुधवार को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। यह नियुक्ति तीन साल या आगामी आदेश तक के लिए की गई है।
राज्यपाल एवं विवि कुलाधिपति ले. जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने 23 अगस्त के आदेश को अतिक्रमित करते हुए उत्तराखंड संस्कृत विवि में लागू उत्तर प्रदेश राज्य विवि अधिनियम 1973 की धारा-12 की उपधारा-2 के अधीन प्रो. रमाकांत पांडेय को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन साल तक के लिए कुलपति नियुक्त कर दिया है।
पांडेय वर्तमान में केंद्रीय संस्कृत विवि जयपुर परिसर में निदेशक पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
प्रोफेसर चार वर्ष का अनुभव है। उनके मार्गदर्शन में 25 पीएचडी हो चुकी हैं और आठ छात्र पीएचडी कर रहे हैं। प्रो. पांडेय की 65 पुस्तकें, 150 शोध पत्र और 22 साहित्यिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने सात शोध पत्रिकाओं का संपादन किया है। उनकी 27 पुस्तकें विभिन्न विवि में पढ़ाई जा रही हैं। वह 86 राष्ट्रीय, 15 अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी और 57 कार्यशाला में शामिल हो चुके हैं।
