हरिद्वार धर्म नगरी में थाली तो आज भी बजी परन्तु उसकी वजह कुछ और है? व्यापारी
abpindianews, हरिद्वार– कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य ने गत 28 अप्रैल से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू किया हुआ है जो कल सोमवार को एक बार फिर एक हफ्ते का कर्फ्यू आगे बढ़ा दिया है जिसके बाद अब 8 जून तक उत्तराखंड में कर्फ्यू जारी रहेगा। जिसको लेकर अब हरीद्वार का व्यापारी वर्ग काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है व्यापारियों ने आज हरिद्वार में खाली ताली पीटकर प्रदेश सरकार खिलाफ प्रदर्शन किया।
जिसमें व्यापारी को कहना था कि उन्होंने सरकार से आग्रह किया था कि कोराना कर्फ्यू में दिल देते हुए बाजार खोलने की मंजूरी दी जाए परंतु ऐसा नहीं किया गया इसलिए यह प्रदर्शन प्रदेश सरकार का ध्यान व्यापारी की ओर सीखने का है। ताकि सरकार कर्फ्यू के दौरान लागू नीति में उन व्यापारियों का ध्यान रखें जिनका व्यापार lockdown 2 की लहर के साथ लगभग बंद पड़ा हुआ है।