अचानक तबीयत बिगड़ने से डॉ रमेश पोखरियाल निशंक हुए एम्स में भर्ती
abpindianews, उत्तराखंड– आज की बड़ी खबर देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते एक बार फिर एम्स में भर्ती कराया गया है। मना जा रहा है कि कोरोना के बाद शरीर में होने वाले परेशानी के चलते उन्हें भर्ती कराया गया है। आपको ज्ञात होगा कि कुछ समय पहले ही वह कोरोना से जंग जीत कर वापस आये और मेहनत से अपने काम मे लग गए थे। पोस्ट कोविड इफ़ेक्ट एवं एहतियात के चलते उनके सभी चेकअप भी किये जा रहे है। प्राप्त जानकारी अनुसार र घबराने की बात नहीं है डॉ निशंक की तबीयत स्थिर एवं वह स्वस्थ है।