उत्तराखंड लक्सर फायरिंग केस, एम्स ऋषिकेश में कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत, सुबह करीब 7 बजे एम्स प्रशासन ने किया मृत घोषित,,,,,
ऋषिकेश: हरिद्वार के लक्सर में हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना में गंभीर रूप से घायल कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की उपचार के दौरान मौत हो गई। विनय त्यागी को 24 दिसंबर की रात एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां वह ट्रॉमा आईसीयू में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। घटना के चौथे दिन शनिवार सुबह करीब 7 बजे एम्स प्रशासन ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. श्रीलाय मोहंती ने विनय त्यागी की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे सीने, हाथ और गले में गोलियां लगी थीं, जिससे उसकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। मौत की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। विनय त्यागी का पोस्टमॉर्टम एम्स ऋषिकेश में ही किया जाएगा।
गौरतलब है कि 24 दिसंबर को हरिद्वार के लक्सर फ्लाईओवर पर उस समय वारदात को अंजाम दिया गया, जब पुलिस विनय त्यागी को रुड़की से लक्सर कोर्ट पेशी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे।
वारदात के बाद हरिद्वार पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। अगले ही दिन 25 दिसंबर को पुलिस को बड़ी सफलता मिली और खानपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के जंगलों से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय सन्नी यादव उर्फ शेरा और 24 वर्षीय अजय पुत्र कुंवर सैन, दोनों निवासी काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी हार्डकोर अपराधी हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
हत्या का कारण
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटना के पीछे की वजह का खुलासा किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैसे मांगने पर विनय त्यागी लगातार सन्नी यादव को जान से मरवाने की धमकी दे रहा था। इसी रंजिश के चलते सन्नी लंबे समय से विनय त्यागी की रेकी कर रहा था। 24 दिसंबर को उसे सूचना मिली कि विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर न्यायालय लाया जा रहा है, जिसके बाद उसने अपने साथी अजय के साथ मिलकर बदले की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया।

