उत्तराखंड हरिद्वार में अंकिता भंडारी केस को लेकर सियासी भूचाल तेज़, वायरल ऑडियो – वीडियो के बाद विवाद मे आया नाया मोड़,,,,
हरिद्वार: अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर और खुद को उनकी पत्नी बताने वाली एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के बीच बातचीत के कथित ऑडियो–वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस प्रकरण में भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम सामने आने पर कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है और जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।
उधर, हरिद्वार के बहादराबाद थाने में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
छवि धूमिल करने का आरोप, साजिश का दावा
शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार निवासी अत्मलपुर बोगला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि दुष्यंत कुमार गौतम, जो शिरोमणि गुरु रविदास शिव महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की नीयत से सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठे बयान व वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि इससे रविदासी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है और समाज में वैमनस्य का माहौल बन रहा है।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि रविदास पीठ में वर्चस्व को लेकर पूर्व विधायक सुरेश राठौर का दुष्यंत गौतम से पुराना विवाद रहा है और इसी रंजिश के चलते यह कथित साजिश रची गई है। पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
पुलिस ने कहां – जांच के बाद होगी कार्रवाई
बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में लगाए गए सभी आरोपों की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उर्मिला को पत्नी मानने से राठौर का इनकार
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक्ट्रेस उर्मिला सनावर को अपनी पत्नी मानने से साफ इनकार किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उर्मिला एआई जनरेटेड ऑडियो–वीडियो के जरिए उनके खिलाफ साजिश रच रही हैं और उन्हें व दुष्यंत गौतम को बदनाम किया जा रहा है। राठौर ने इसके पीछे कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाते हुए उर्मिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग भी की थी। हालांकि पुलिस को दी गई तहरीर में उर्मिला को सुरेश राठौर की पत्नी बताया गया है, जिससे विवाद और गहरा गया है।
महेंद्र भट्ट पर भी उर्मिला के गंभीर आरोप
इस बीच एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में उर्मिला ने लिखा कि महेंद्र भट्ट उन्हें किस तरह की महिला बता रहे हैं, जबकि वह उनसे कई बार मिल चुकी हैं और उन्होंने ही ज्वालापुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी करने को कहा था। उर्मिला ने दावा किया कि उनके पास महेंद्र भट्ट के साथ कई तस्वीरें और कथित ऑडियो मौजूद हैं, जिन्हें वह सार्वजनिक कर सकती हैं।
वायरल ऑडियो–वीडियो, दर्ज मुकदमे और एक के बाद एक सामने आ रहे आरोप–प्रत्यारोप के चलते अंकिता भंडारी केस से जुड़ा यह नया विवाद अब कानूनी और सियासी दोनों मोर्चों पर लगातार गर्माता जा रहा है।

