हरिद्वार मे “जगजीतपुर व्यापार मंडल” का हुआ गठन, व्यापारियों के हितों की रक्षा को लेकर एकजुट हुआ व्यापारी वर्ग,,,
हरिद्वार: जगजीतपुर क्षेत्र के व्यापारियों ने अपने हितों की सुरक्षा, समस्याओं के समाधान और आपसी समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर जगजीतपुर व्यापार मंडल का गठन किया। बैठक में क्षेत्र के बड़ी संख्या में व्यापारियों ने सहभागिता की और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से अधिवक्ता इंजीनियर अर्क शर्मा को व्यापार मंडल का अध्यक्ष चुना गया। वहीं आकाश वालिया को उपाध्यक्ष, रोहन वालिया को कोषाध्यक्ष और अर्जुन सिंह को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापारियों ने शुभकामनाएं देते हुए संगठन से जुड़ी अपेक्षाएं साझा कीं।
इस अवसर पर सुनील गर्ग, विधु वालिया, मोहित वालिया, तरुण वालिया, सचिन अत्रे, सचिन अहलूवालिया, गुंजन बिश्नोई, रवि वालिया, मनोज चौहान, डी.पी. सिंह, सोनू, शिवेश चौहान, शशिकांत आर्य, नवीन सैनी, मंजीत सैनी, उज्जवल चौधरी, हेमंत कुमार, लोकेश मेंहदीरत्ता, अनुज धीमान, संदीप धीमान, महेश दास, अजीत कुमार, हनी जैन, अभिनव वालिया, जयदीप वालिया, सोनू कुमार, अवनीश कपिल सहित अनेक सम्मानित व्यापारी उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्क शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल का उद्देश्य व्यापारियों की समस्याओं को एकजुट होकर प्रशासन के समक्ष रखना और उनके समाधान के लिए प्रभावी प्रयास करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही व्यापार मंडल के संरक्षक एवं कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, ताकि संगठन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाया जा सके।
व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की कि जगजीतपुर व्यापार मंडल क्षेत्र के व्यापारिक विकास और व्यापारी हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

