उत्तराखंड स्वच्छता अभियान को सशक्त बनाने हेतु हरिद्वार में कंट्रोल रूम स्थापित, आमजन सीधे दर्ज करा सकेंगे शिकायत व सुझाव,,,,

हरिद्वार: जनपद में वृहद स्वच्छता अभियान को सफल और प्रभावी बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में विकास भवन हरिद्वार में विशेष कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसके माध्यम से अब आमजन स्वच्छता से जुड़ी अपनी शिकायतें, समस्याएं और सुझाव सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कंट्रोल रूम का संचालन विकास भवन के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के आपसी समन्वय से किया जाएगा, जिनकी रोस्टरवार ड्यूटी निर्धारित की गई है। स्वच्छता अभियान से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए नागरिक मोबाइल नंबर 8273371714 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी सी.एम. त्रिपाठी (स्वजल) को नियुक्त किया गया है, जबकि इसकी नियमित मॉनिटरिंग जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश द्वारा की जाएगी। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागों तक तत्काल पहुंचाया जाएगा। यदि शिकायत शहरी क्षेत्र की होगी तो नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों को, जबकि ग्रामीण क्षेत्र की शिकायतों को ब्लॉक, जिला पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर समाधान के लिए भेजा जाएगा।
कंट्रोल रूम में कार्य दिवस के दौरान प्राप्त सभी सूचनाओं और सुझावों की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की मंशा है कि स्वच्छता अभियान केवल एक सीमित अवधि तक न रहकर निरंतर और प्रभावी रूप से चलता रहे। इसके लिए जन सहभागिता और जागरूकता को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है।
प्रशासन का मानना है कि आमजन की सक्रिय भागीदारी से न केवल जनपद बल्कि पूरा प्रदेश स्वच्छता की दिशा में एक मजबूत उदाहरण प्रस्तुत कर सकेगा।
