उत्तराखंड में ठंड का असर तेज, मैदानी इलाकों में कोहरा, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी के आसार,,,,
उत्तराखंड में ठंड का असर तेज, मैदानी इलाकों में कोहरा, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी के आसार,,,,
हरिद्वार: उत्तराखंड में ठंड का असर अब तेजी से बढ़ने लगा है। शुक्रवार को हरिद्वार और ऋषिकेश में दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, जिससे सुबह के समय दृश्यता काफी कम रही। वहीं, पर्वतीय इलाकों में भी हल्की धुंध छाई रही, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 20 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण रात और सुबह के समय ठंड का प्रभाव ज्यादा रहेगा। हालांकि, 21 दिसंबर से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इसके साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं। मौसम में इस बदलाव से पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और अधिक बढ़ सकती है, वहीं पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी से रौनक बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।

