सिडकुल पुलिस व ड्रग विभाग का संयुक्त अभियान, रावली महदूद में 12 मेडिकल स्टोर सीज,,,,,,

हरिद्वार: अवैध मेडिकल कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के सख्त निर्देशों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार शनिवार 10 दिसंबर 2025 को रावली महदूद क्षेत्र में संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।
अभियान के दौरान कई मेडिकल स्टोर्स में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। टीम के मौके पर पहुंचते ही कुछ संचालक कार्रवाई की भनक लगते ही दुकान बंद कर फरार हो गए। वहीं कुल 12 मेडिकल स्टोर्स को नियमों के उल्लंघन के चलते तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। इसके साथ ही उत्तम मेडिकल स्टोर में दवाइयों के स्टॉक की विस्तृत जांच की गई, जिसके आधार पर ड्रग विभाग द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि जनपद में दवाओं की अवैध बिक्री, बिना लाइसेंस क्लीनिक संचालन और नकली दवाओं के प्रसार पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। आमजन की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन अवैध मेडिकल कारोबार पर सख्त रुख बनाए हुए है।
