
हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर में पंजीकृत वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े गंभीर प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे ₹50,000 के ईनामी अपराधी अनिल कुमार तिवारी को सीबीसीआईडी व ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर धोखाधड़ी, साजिश और चिटफंड अधिनियम से जुड़े कई गंभीर आरोप दर्ज हैं।
मामले में अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी, निवासी कानपुर (उ.प्र.) एवं वर्तमान में रेजेन्सी सरवम, टीटवाला ईस्ट, जिला ठाणे (महाराष्ट्र) में रह रहा था, जिसके विरुद्ध हरिद्वार न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। अभियुक्त कई वर्षों से गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार राज्यों में ठिकाने बदलता रहा, जिसके चलते पुलिस को उसकी लोकेशन का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इसी कारण उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था।
सीबीसीआईडी की टीम ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से टीटवाला (कल्याण तालुका) में दबिश देते हुए 07 दिसंबर 2025 को आरोपी को गिरफ्तार किया। ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने के बाद उसे 9 दिसंबर 2025 को कोतवाली ज्वालापुर में प्रस्तुत कर दिया गया, जहां आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
🔴 गिरफ्तार अभियुक्त 🔴
अनिल कुमार तिवारी पुत्र स्व. जागेश्वर तिवारी
निवासी – LIG आवास विकास कॉलोनी, हंसपुरम, नौबस्ता, कानपुर (उ.प्र.)
वर्तमान पता – फ्लैट नं. 205, बिल्डिंग नं. 02, रेजेन्सी सरवम, टीटवाला ईस्ट, जिला ठाणे (महाराष्ट्र)
🔴 कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम 🔴
निरीक्षक वेदप्रकाश थपलियाल (सीबीसीआईडी)
अ.उ.नि. सुरेश स्नेही (सीबीसीआईडी)
का. कर्मवीर सिंह (सीबीसीआईडी)
का. मनोज कुमार (सीबीसीआईडी)
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस टीम
इस संयुक्त अभियान ने न केवल पुलिस की सतर्कता और समन्वय क्षमता को दर्शाया है, बल्कि वित्तीय अपराधों पर सख्त कार्रवाई की दिशा में बड़ी सफलता की और एक और बेहतरीन कदम है।
