उत्तराखंड 40 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस को नशे के खिलाफ मिली एक और सफलता, NDPS Act में मुकदमा दर्ज,,,

हरिद्वार: नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने 40 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को दबोच लिया। तस्कर के कब्जे से बरामद यह मात्रा बाज़ार में बड़ी कीमत रखती है, जिससे साफ होता है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय था।

कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल, कांस्टेबल रमेश चौहान, सुमित सिंह और हरीश रतूड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा और उसके खिलाफ NDPS Act में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
