
हरिद्वार: शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक व्यवस्था को सुरक्षित रखने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है। इसी क्रम में थाना सिडकुल क्षेत्र में सड़क पर शोर शराबा, हो-हल्ला और हुड़दंग मचाने वाले 06 व्यक्तियों को पुलिस ने तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार (07/12/2025) को थाना क्षेत्र में कुछ युवक और व्यक्ति सार्वजनिक सड़क पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए आम जनता के लिए असुविधा पैदा कर रहे थे। उनकी इस हरकत से वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो माहौल और तनावपूर्ण हो गया तथा राहगीरों में आक्रोश और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस निर्देशों की अवहेलना की। जिसके बाद पुलिस ने सभी को धारा 170BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
🔴 गिरफ्तार आरोपियों की सूची 🔴
1️⃣ दीपक पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल (उम्र 28 वर्ष)
2️⃣ वीर सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्रू, निवासी शिवम विहार फेस-2, डेंसो चौक (उम्र 56 वर्ष)
3️⃣ धर्मेंद्र पटेल पुत्र गायत्री प्रसाद, मूल निवासी जिला सुल्तानपुर यूपी, वर्तमान निवासी शिवम विहार फेस-2 (उम्र 29 वर्ष)
4️⃣ अंकुश कुमार पुत्र वीर सिंह, निवासी शिवम विहार फेस-2 थाना सिडकुल
5️⃣ अंकित कुमार पुत्र वीर सिंह, निवासी शिवम विहार फेस-2 थाना सिडकुल
6️⃣ अंकित कुमार पुत्र ओमप्रकाश, निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल
🔴 पुलिस टीम 🔴
उप-निरीक्षक: शैलेंद्र ममगई
कांस्टेबल: कुलदीप डिमरी (930)
कांस्टेबल: मनीष कुमार (1575)
