उत्तराखंड प्रतिबंधित चाइनीज मांझा पर पुलिस का बड़ा एक्शन, नाबालिगों द्वारा उड़ाई गई पतंग पर अब माता-पिता होंगे जिम्मेदार, दुकानदार पर भी होगा मुकदमा,,,

हरिद्वार/रुड़की: प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से बढ़ रही दुर्घटनाओं और लगातार घायल हो रहे लोगों, पक्षियों एवं वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन अब सख्त कार्रवाई के मोड में है। चाइनीज मांझा बेचने, खरीदने या इस्तेमाल करने पर जहां पहले ही कार्रवाई की जा रही थी, वहीं अब यदि कोई नाबालिग इस मांझे से पतंग उड़ाते पाया गया तो उसके माता-पिता पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पुलिस की टीमें लगातार बाजारों में निरीक्षण कर रही हैं और कई स्थानों पर प्रतिबंधित मांझा मिलने पर दुकानदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बार किसी भी तरह की लापरवाही या चेतावनी नहीं दी जाएगी।
🔴 एसपीसिटी अजय सिंह ने कहां,,,,, 🔴
“चाइनीज मांझा पूरी तरह प्रतिबंधित है और इससे हो रही गंभीर घटनाओं को देखते हुए पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। यदि कोई चाइनीज मांझा बेचता या इस्तेमाल करता मिला, खासकर नाबालिग बच्चों को उपलब्ध कराता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह केवल कानून नहीं बल्कि नागरिकों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है।”
🚨 SSP प्रमेन्द्र डोभाल ने दी सख्त चेतावनी 🚨
“चाइनीज मांझा सड़क हादसों और गंभीर चोटों का प्रमुख कारण बन रहा है। कई दोपहिया चालकों की जान जोखिम में पड़ चुकी है। अब यदि कोई इस मांझे का प्रयोग करता मिला या नाबालिग इससे पतंग उड़ाते दिखे तो उनके अभिभावकों को भी अभियुक्त बनाया जाएगा। पुलिस हर थाना क्षेत्र में निगरानी बढ़ा रही है और कार्रवाई तुरंत होगी।”
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी यह मांझा बिकता दिखाई दे तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को सूचित करें।
🚨मुख्य निर्णय🚨
🔴 चाइनीस मांझा खरीदने, बेचने और इस्तेमाल पर दर्ज होगा मुकदमा
🔴 नाबालिग द्वारा चाइनीस माँझे के उपयोग पर माता-पिता होंगे जिम्मेदार
🔴 चाइनीस मांझा बेचने वाले दुकानदारों और सप्लायरों पर कड़ी कार्रवाई
🔴 पुरे जिले मे पुलिस टीमें लगातार कर रही हैं बाजारो का निरीक्षण

