गोवा नाईट क्लब अग्निकांड, उत्तराखंड के 5 युवकों सहित 25 मृतकों की हुई पहचान, सुरक्षा मनको में मिली भारी त्रुटिया,,,,,,,

गोवा / देहरादून: उत्तर गोवा के अरपोरा गांव स्थित क्लब Birch by Romeo Lane में शनिवार रात हुए भीषण अग्निकांड में कुल 25 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। घटना में 20 क्लब स्टाफ व 5 पर्यटक मारे गए।
पुलिस व प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में उत्तराखंड का नाम सबसे ऊपर है — 5 युवक उत्तराखंड वासी थे। इनके नाम हैं: जितेन्द्र सिंह, सतीश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुमित नेगी और मनीष सिंह।
🔴 हादसे की वजह और बचाव में त्रुटियाँ 🔴
आग की शुरुआत क्लब में पड़ी लकड़ी की छत और पहली मंज़िल पर आतिशबाज़ी/इलेक्ट्रिक पटाखों के कारण हुई। शुरुआती जानकारी में कहा गया है कि यह विस्फोट (ब्लास्ट) घटना की वजह था।
घटना उस समय हुई जब क्लब में करीब 100–150 लोग मौजूद थे। आग लगने के बाद भागने की कोशिश करने पर कई लोग धुएँ से दम घुटने व फंसने की वजह से मारे गए। कई शव बेसमेंट और सीढ़ियों पर पाए गए।
राहत कार्य में देरी हुई क्योंकि क्लब का मेन गेट, एग्जिट गेट व इमरजेंसी एग्जिट पर्याप्त नहीं थे; अग्निशमन दल की गाड़ियाँ घटनास्थल से लगभग 400 मीटर दूर खड़ी करनी पड़ी।
🔴 उत्तराखंड मे भी छाया मातम 🔴
हादसे में जिन उत्तराखंड के पांच युवकों की मौत हुई, उनकी पहचान कर ली गई है और उनके परिजन व प्रशासन उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य सरकार — गोवा प्रशासन — व संबंधित विभागों ने मृतकों के परिजनों को राहत पैकेज दिए जाने का भरोसा दिलाया है। केंद्र सरकार ने भी मृतकों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
🔴 कार्रवाई व आगे की जांच 🔴
क्लब के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं मालिकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।
प्रारंभिक रिपोर्ट बताती है कि क्लब में फायर-सुरक्षा उपाय नहीं थे; पहली मंज़िल व लकड़ी की सीलिंग वाले परिसर में आतिशबाज़ी करना पहले से ही सुरक्षा के लिहाज से गलत था।
गोवा सरकार ने गोवा के नाइट क्लबो, बार और पबो में अग्नि सुरक्षा की जांच के दिए आदेश।
