उत्तराखंड जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रशासन सक्रिय, लंबित प्रकरणों के शीघ्र नि स्तारण के निर्देश- युक्ता मिश्र
उत्तराखंड जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रशासन सक्रिय, लंबित प्रकरणों के शीघ्र नि स्तारण के निर्देश- युक्ता मिश्र

अल्मोड़ा: जनसेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अंशुल सिंह के निर्देशों के तहत आज अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी (SDM) एवं तहसीलदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य केंद्र सिंगल विंडो सिस्टम एवं सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत लंबित सभी प्रकरणों का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण रहा।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अल्मोड़ा जिले के राजस्व विभाग से संबंधित अनापत्ति प्रमाणपत्र सहित सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र, सुव्यवस्थित और नियत समयसीमा में किया जाए। उन्होंने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम पर लंबित आवेदनों की तुरंत समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि जनता को त्वरित और सुलभ सेवाएँ उपलब्ध हो सकें।
सीएम हेल्पलाइन से जुड़े मामलों पर विशेष बल देते हुए अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायतकर्ता से अनिवार्य रूप से फोन के माध्यम से संपर्क कर उनकी समस्या की वास्तविक स्थिति ज्ञात की जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और तात्कालिकता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बैठक में अल्मोड़ा जनपद की सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे और जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ गति देने का संकल्प व्यक्त किया।
