उत्तराखंड अपराध समीक्षा बैठक में लंबित मामलों पर सख्ती, रेट्रो साइलेंसर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी,,,,,
उत्तराखंड अपराध समीक्षा बैठक में लंबित मामलों पर सख्ती, रेट्रो साइलेंसर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई जारी,,,,,

हरिद्वार। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित सभागार में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल की अध्यक्षता में अक्टूबर माह की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। कर्मचारियों के सम्मेलन के बाद हुई इस क्राइम मीटिंग में जिले में हुए अपराधों, लंबित विवेचनाओं, अनावरण की स्थिति और विभिन्न अभियानों की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में हाल ही में हुई पुलिस ब्रीफिंग में रेट्रो साइलेंसर लगाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों के खिलाफ वीडियो वायरल होने की घटना भी चर्चा में रही। बताया गया कि कई बार वीडियो सामने आने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से यह संदेश जाता है कि पुलिस के उच्चाधिकारी अपने ही कर्मियों पर कार्रवाई करने में नरमी बरत रहे हैं। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इधर रेट्रो साइलेंसर के खिलाफ पुलिस ने सभी थानों में अभियान चलाकर कार्रवाई तेज कर दी है। अधिकारियों ने संबंधित टीआई और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि नियम विरुद्ध साइलेंसर लगाने वालों पर तुरंत चालान व जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
