उत्तराखंड डीएम के हस्तक्षेप से दो दिन में जारी हुई टीसी, स्कूल ने की फीस माफ, पीड़ित को मिली बड़ी राहत,,,,

उत्तराखंड डीएम के हस्तक्षेप से दो दिन में जारी हुई टीसी, स्कूल ने की फीस माफ, पीड़ित को मिली बड़ी राहत,,,,

उत्तराखंड डीएम के हस्तक्षेप से दो दिन में जारी हुई टीसी, स्कूल ने की फीस माफ, पीड़ित को मिली बड़ी राहत,,,,

देहरादून: आर्थिक तंगी से जूझ रही चन्दर रोड निवासी नाजमा खातून के लिए जिला प्रशासन देवदूत बनकर सामने आया। ब्रूकलीन स्कूल द्वारा टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) देने में की जा रही आनाकानी के बाद मामला जब जिलाधिकारी के पास पहुँचा, तो केवल दो दिन में समाधान हो गया। स्कूल प्रबंधन ने न केवल टीसी जारी की, बल्कि बच्चे की बकाया फीस भी माफ कर दी।

बीते 13 नवम्बर 2025 को नाजमा खातून ने जिलाधिकारी से फरियाद की थी कि उनका पुत्र समद अली ब्रूकलीन स्कूल में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत है। पति दिव्यांग होने और परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब होने के कारण वह जून से अक्टूबर तक की फीस जमा नहीं कर सकीं। स्कूल फीस बकाया होने का कारण बताते हुए टीसी देने से मना कर रहा था, जिससे बच्चे की आगे की पढ़ाई बाधित हो रही थी।

महिला की दयनीय स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य शिक्षा अधिकारी को दो दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और समस्या का समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी की सख्ती का असर यह हुआ कि स्कूल प्रबंधन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए समद अली की बकाया फीस माफ कर टीसी जारी कर दी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी को दी आख्या में बताया कि निर्देशों के अनुपालन में बच्चे की फीस माफ कर टीसी निर्गत कर दी गई है।
इस निर्णय से नाजमा खातून और उनका परिवार राहत की सांस ले सका है। प्रशासन के त्वरित हस्तक्षेप ने एक बच्चे की शिक्षा बाधित होने से बचा ली।

 

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share