उत्तराखंड कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की जिला कार्यकारिणी घोषित, दलित हितों के लिए संघर्ष का संकल्प, 2027 चुनाव को लेकर एकजुट हुए कार्यकर्ता,,,
उत्तराखंड कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की जिला कार्यकारिणी घोषित, दलित हितों के लिए संघर्ष का संकल्प, 2027 चुनाव को लेकर एकजुट हुए कार्यकर्ता,,,

हरिद्वार। उत्तराखंड हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की नई जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि ने 20 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल और पंजाब के विधायक एवं प्रदेश प्रभारी सुखविंदर कोटली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल एवं प्रदेश प्रभारी कोटली ने नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भाजपा पर जात-पात और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया। कहा कि दलित समाज को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।
प्रदेश प्रभारी सुखविंदर कोटली ने कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करें। वहीं, जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि ने कहा कि दलित उत्पीड़न की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने लाया जाएगा।
प्रेसवार्ता का संचालन नितिन तेश्वर ने किया। नवगठित कार्यकारिणी में वीपीएस तेजियान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ब्रह्मानंद प्रधान, राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अजय नौटियाल उपाध्यक्ष, अनीता माला, पवन कुमार एडवोकेट, सुधीर कुमार, अक्षय नागपाल, सूर्यकांत महामंत्री, सुशील कुमार एवं बृजेश कुमार संगठन मंत्री, रोहित कुमार, सोनू रवि, विकास कुमार, टीनू कुमार मंत्री, कमल बर्मन (बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष), इंद्रवीर सिंह (लकसर ब्लॉक अध्यक्ष), संदीप कुमार (ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष) एवं योगेंद्र कुमार (हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
