उत्तराखंड टनकपुर में मुख्यमंत्री धामी ने किया सहकारिता मेला का शुभारंभ, ग्रामीण उद्यमिता व आत्मनिर्भरता को मिला नया प्रोत्साहन,,,,,,

उत्तराखंड टनकपुर में मुख्यमंत्री धामी ने किया सहकारिता मेला का शुभारंभ, ग्रामीण उद्यमिता व आत्मनिर्भरता को मिला नया प्रोत्साहन,,,,,,

उत्तराखंड टनकपुर में मुख्यमंत्री धामी ने किया सहकारिता मेला का शुभारंभ, ग्रामीण उद्यमिता व आत्मनिर्भरता को मिला नया प्रोत्साहन,,,,,,

टनकपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टनकपुर पहुँचकर सहकारिता विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित “सहकारिता मेला” का विधिवत शुभारंभ किया। गांधी मैदान में फीता काटकर मेले का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और स्थानीय उत्पादों की सराहना की।

“चंपावत जिले को मिली ₹88.11 करोड़ की विकास सौगात, आठ योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया”

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि “सहकारिता केवल आर्थिक व्यवस्था नहीं बल्कि सामाजिक समरसता, आपसी सहयोग और सामूहिक विकास का प्रतीक है। यह आंदोलन किसानों, युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाता है।” उन्होंने कहा कि ऐसे मेले ग्रामीण जीवन से लेकर शहरी समाज तक सहकारिता की भावना को फैलाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों को प्रोत्साहन स्वरूप चार किसानों को प्रत्येक को ₹1 लाख के चेक वितरित किए। यह प्रोत्साहन राशि दूधारू पशु पालन हेतु प्रदान की गई। उन्होंने लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बनें और सहकारिता से जुड़कर अपनी आय बढ़ाएँ।

इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद चंपावत को ₹8810.90 लाख (लगभग ₹88.11 करोड़) की कुल आठ विकास योजनाओं की सौगात दी — जिनमें तीन योजनाओं का लोकार्पण और पाँच योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

🟢 लोकार्पण की गई योजनाएँ (₹2478.56 लाख)

1. नायकगोठ–हनुमानगढ़ी मोटर मार्ग पर आर्च मोटर सेतु (₹1377.14 लाख) – स्थानीय संपर्कता में बड़ी सुविधा मिलेगी।

2. चंपावत के आंतरिक मार्गों का हॉट मिक्स द्वारा सुधार (₹992.12 लाख) – सड़कों की गुणवत्ता और आवागमन में सुधार।

3. कलेक्ट्रेट भवन का कुमाऊँनी शैली में पुनर्निर्माण (₹109.30 लाख) – आधुनिक सुविधाओं के साथ पारंपरिक स्थापत्य का संरक्षण।

 

🟢 शिलान्यास की गई योजनाएँ (₹6332.34 लाख)

1. तहसील कार्यालय चंपावत भवन का निर्माण (₹1385.68 लाख) – प्रशासनिक कार्य में दक्षता बढ़ेगी।

2. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत तीन वाटरशेड विकास परियोजनाएँ –

Champawa/WDC/PMKSY 20/4/2021-22, ₹1092.56 लाख

Champawat/WDC/PMKSY 20/11/2021-22, ₹1332.24 लाख

Champawat/WDC/PMKSY 20/11/2021-22, ₹1563.52 लाख

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि “इन विकास योजनाओं से चंपावत के समग्र और संतुलित विकास को नई दिशा मिलेगी। ग्रामीण आजीविका मजबूत होगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।”

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, भाजपा प्रदेश महामंत्री निर्मल महरा, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

abpindianews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share